सक्ती - ऑनलाईन सट्टा नेटवर्क का पर्दाफाश , मेन बुकी सहित चार गिरफ्तार , पुलिस ऐसे पँहुची सटोरियों तक
सक्ती , 03-05-2024 9:32:02 PM
सक्ती 03 मई 2024 - IPL सट्टे का गढ़ बन चुके सक्ती में पुलिस ने जबरजस्त कार्यवाही करते हुए मेन बुकी सहित चार सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 लेपटॉप , 08 एंड्राइड मोबाईल फोन , कई नग सिमकार्ड सहित लाखो रुपये का हिसाब जप्त किया है।
सक्ती SDOP मनीष कुंअर और TI विवेक शर्मा ने सांझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि सक्ती में पिछले कई दिनों से शहर में IPL सट्टा संचालित होने की खबर मिल रही थी। इसी कड़ी में मुखबिर से सूचना मिली कि नगरदा निवासी दुजराम अपने मोबाईल से ऑनलाईन दांव लगवा रहा है जिसके बाद पुलिस ने दबिस देकर दुजराम को हिरासत में लिया पूछताछ में दुजराम ने बताया कि वह सोंठी निवासी विमल दास के अंडर काम करता है फिर पुलिस ने विमल दास को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तब विमल दास ने कोरबा निवासी शिवम दास का नाम लिया और जब शिवम दास से पूछताछ की तब उसने सक्ती के मेन बुकी का नाम बताया।
इस तरह सक्ती पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ कर ऑन लाईन सट्टे के एक बड़े नेटवर्क को ध्वस्त करने में सफलता पाई।

















