सक्ती में महादेव सट्टा एप के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश , मेन बुकी सहित 04 गिरफ्तार , सट्टे का पूरा सेटअप जप्त
सक्ती , 03-05-2024 6:48:42 PM
सक्ती 03 मई 2024 - सक्ती कोतवाली पुलिस ने छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश की राजनीति में भूकंप लाने वाले महादेव ऑनलाईन सट्टा एप के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश कर चार सटोरियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले का आज देर शाम सक्ती पुलिस खुलासा कर सकती है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सक्ती में महादेव सट्टा एप का मुख्य सरगना एक तथाकथित पत्रकार व जमीन दलाल है जिसे बीती रात ऑनलाइन सट्टे पर दांव लगवाते गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस बुकी के पास से लैपटॉप , मोबाईल फोन , सट्टा खिलाने का पूरा सेटअप सहित लाखो रुपये का सट्टा पट्टी जप्त किया है।
फिलहाल सक्ती पुलिस सभी सटोरियों से पूछताछ करने के साथ उनके मोबाईल को खंगालने में जुटी हुई है।
इस खबर पर अपडेट जारी है...

















