सक्ती - एक बार फिर पता पूछते-पूछते आग दुल्हन साड़ी शोरूम तक पँहुची , शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म
सक्ती , 03-05-2024 5:06:44 PM
सक्ती 03 मई 2024 - इस वक्त जिला मुख्यालय सक्ती एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा एक बार फिर दुल्हन साड़ी शोरूम में भीषण आग लग गई है।
जानकारी के मुताबिक सक्ती शहर के बुधवारी बाजार चौक में संचार दुल्हन साड़ी शोरूम में आज सुबह लागभ 07 बजे शार्ट- सर्किट होने से शोरूम के चौथी मंजिल पर बिजली के पैनल बोर्ड में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि बिजली के तार एवं बिजली के उपकरण जल कर खाक हो गए। आग लगने की सूचना दुल्हन साड़ी शोरूम के बगल में रहने वाले संदीप अग्रवाल ने दुल्हन साड़ी शोरूम के संचालक को दी, जिस पर शोरूम के संचालक ने अपनी दुकान खोली।
और ऊपर मंजिल पर जहां पैनल बोर्ड में आग लगी थी वहां पहुंचने का प्रयास किया लेकिन आग तेज होने के चलते वहा नही पँहुच पाए जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस और नगर पालिका के साथ विद्युत विभाग को दी गई। सूचना पर पर फायर ब्रिगेड एवं प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया और करीब 2 घंटे की मसक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
बताया जा रहा है कि आज से पहले भी दो बार दुल्हन साड़ी शोरूम में भीषण आगजनी की घटना हो चुकी है और इन दोनों घटनाओं में साड़ी शोरूम पूरी तरह जलकर खाक हो गया था। दुल्हन साड़ी शोरूम में तीसरी बार आग लगने से पूरे शहर में इस बात की चर्चा है कि पूरे शहर भर में सिर्फ इसी साड़ी शोरूम में ही आग क्यो लगती है।

















