सक्ती - कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा के समर्थन में उतरे दिनेश शर्मा अन्नपूर्णा , कही यह बड़ी बात
सक्ती , 03-05-2024 7:51:46 AM
सक्ती 03 मई 2024 - कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा के साथ दुर्व्यवहार मामले में सियासत तेज हो गई है। इस मामले में BJP भी खुलकर सामने आ गई है और सोशल मीडिया में राधिका के पक्ष में आकर कांग्रेस पर निशाना साध रही है। इस बीच, भाजपा नेता दिनेश शर्मा (अन्नपूर्णा) भी राधिका के समर्थन में उतर आये हैं।
भाजपा नेता दिनेश शर्मा (अन्नपूर्णा) ने राधिका खेड़ा के साथ दुर्व्यवहार मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तंज कसा है। इसी मामले को लेकर दिनेश शर्मा ने राधिका के पोस्ट का उल्लेख किया, जिसमें राधिका खेड़ा ने कहा है कि "दुशील को लेकर कका का मोह एक लड़की की इज्जत से बढ़कर है"।
दिनेश शर्मा (अन्नपूर्णा) ने कहा कि भूपेश बघेल तो स्वयं अशिष्ट व्यवहार करते हुए ‘भेंट-मुलाकात’ कार्यक्रम में एक महिला को ‘ए लड़की’ कहकर अपमानित कर चुके हैं, तो क्या अब भूपेश बघेल राधिका खेड़ा को भी उसी भाषा में नसीहत देंगे कि ‘ए लड़की, ज्यादा राजनीति मत कर।’
दिनेश शर्मा (अन्नपूर्णा) ने कहा कि आप निर्भीक रहिए, जब तक छत्तीसगढ़ में कमल खिला हुआ है, तब तक किसी “कका” या उसके विशेष मोह “दुशील” से डरने की आपको कोई ज़रूरत नहीं है।
भाजपा नेता दिनेश शर्मा (अन्नपूर्णा) ने कहा कि कौशल्या मां की धरती पर अगर कांग्रेस की ही राष्ट्रीय नेता दु:खी है तो हमारा भी मन विचलित होता है। राधिका खेड़ा को कांग्रेसियों से बचने की सलाह देते हुए दिनेश शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार के रहते उनको कुछ नहीं होगा, यह मोदी की गारंटी है और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन की गारंटी है।

















