छत्तीसगढ़ - कड़ी सुरक्षा के बाद भी भाजपा की सभा मे महिलाएं हुई चैन स्नेचिंग का शिकार , मची अफरातफरी
कोरबा , 02-05-2024 2:47:53 AM
कोरबा 01 मई 2024 - केेंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज कोरबा लोकसभा के कटघोरा में चुनावी सभा में शामिल होने पहुंचे थे। सभा में अमित शाह को सुनने के लिए दूर-दराज के गांवो से ग्रामीण पहुंचे हुए थे। लेकिन सभा खत्म होने के तुरंत बाद ही सभास्थल से निकल रही महिलांए चैन स्नेचिंग की शिकार हो गयी।
बताया जा रहा है कि चारों तरफ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होने के बाद भी नकाबपोश महिला ने तीन महिलाओं के गले पर झपट्टा मारकर चैन लूटने का प्रयास किया। लेकिन इस बीच दो महिलांए तो अपना मंगलसूत्र बचाने में सफल रही, जबकि एक बुजुर्ग महिला के गले से सोने का चैन छीनकर महिला भाग निकली।
पीड़ित चंदन बाई ने बताया कि सभा खत्म होने के बाद वो गांव की अन्य महिलाओं के साथ अपने वाहन के पास जाने के लिए सभा स्थल से बाहर निकल रही थी। तभी एक नकाबपोश महिला ने सभा स्थल के सुरक्षा घेरे के भीतर ही उसके गले से सोने की चैन छीनकर फरार हो गयी। चंदन बाई ने लूटेरी महिला को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन उसके चेहरे पर बंधा स्कार्फ और पानी का बोतल ही उसके हाथ आ सका।

















