सक्ती - क्या निजी हॉस्पिटल के शौचालय में ही युवती ने दिया था अवैध संतान को जन्म?? , या फिर मामला है कुछ और
सक्ती , 01-05-2024 8:43:19 PM
सक्ती 01 मई 2024 - सक्ती के बाराद्वार रोड में संचालित एक निजी हॉस्पिटल में जन्मे अवैध संतान के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रों की माने तो हॉस्पिटल प्रबंधन ने सच्चाई छिपाते हुए पुलिस को गलत जानकारी दी है??।
दरअसल बाराद्वार रोड में संचालित निजी हॉस्पिटल द्वारा सक्ती थाने में यह जानकारी दी गई थी की 26 अप्रैल की सुबह करीब 06 बजे उनके हॉस्पिटल में एक महिला पेट दर्द की शिकायत लेकर आई थी जिसकी यूरिन प्रेगनेंसी टेस्ट करने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आया जिसके बाद दोपहर लगभग 12:30 बजे के आसपास युवती के शौचालय में जाकर नवजात को जन्म दिया और उसे शौचालय के कमोड में डाल कर ढक्कन को बंद कर दिया।
लेकिन इस निजी हॉस्पिटल के कर्मचारी की माने तो हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा पुलिस को दी गई यह जानकारी गलत है। कर्मचारी ने बताया कि एबॉर्शन के उद्देश्य से निजी हॉस्पिटल ने युवती को एडमिट किया था लेकिन समय पूरी होने के वजह से युवती ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दे दिया जिसके बाद खुद को अवैध डिलीवरी मामले में फंसने से बचाने से हॉस्पिटल प्रबंधन ने पुलिस को आधी अधूरी जानकारी दे दी।
कर्मचारी ने यह भी कहा कि बाराद्वार रोड में संचालित निजी हॉस्पिटल में विजिटर डॉक्टर के रूप में सेवा देने वाले सरकारी हॉस्पिटल के एक डॉक्टर ने युवती को वार्ड में भर्ती कर ना सिर्फ ड्रिप लगाया बल्कि डिलीवरी भी कराया। जिसके बाद लोकलाज के डर से प्रसूता युवती ने नवजात को शौचालय के कमोड में डाल दिया।
हॉस्पिटल प्रबंधन और हॉस्पिटल के कर्मचारी के बयान में जमीन आसमान का अंतर है दोनो में कौन सच्चा है और कौन झूठा ये तो जांच का विषय है। लेकिन इस घटना ने यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या इस निजी हॉस्पिटल में किसी तरह का गोरखधंधा चल रहा है?? या फिर मामला कुछ और है।

















