छत्तीसगढ़ - एक भाई ने दूसरे भाई को दी खौफनाक मौत , हत्या की वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
धमतरी , 30-04-2024 7:45:05 AM
धमतरी 30 अप्रैल 2024 - धमतरी जिले में लहसुनवाही कैम्पा जंगल के पास संदिग्ध हालत में एक युवक की लाश मिली थी। जिसका पुलिस ने खुलासा कर दिया है। गाड़ी नहीं चलाने देने के विवाद में मारपीट कर चचेरे भाई की हत्या कर दी गई थी। केरेगांव पुलिस और साइबर की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, मृतक तिलेश्वर कुमार नेताम और भूपेन्द्र कुमार नेताम (27) दोनों आपस में चचेरे भाई थे। दोनों मिस्त्री का काम करते थे। भूपेन्द्र कुमार तीन माह से काम पर नहीं जा रहा था। 27 अप्रैल को पारिवारिक कार्यक्रम में बाइक से गए थे जहां दोनों ने खूब शराब पी। वापस आते समय गाड़ी से गिर गए। इस हादसे में भूपेंद्र के दोनों पैर और कमर में चोटें आई। बाइक का चैन और क्लच लीवर टूट गया।
इस बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि भूपेंद्र ने पत्थर से तिलेश्वर का सिर कुचल दिया। फिर जंगल ले जाकर जूते के रस्सी से गला घोंट दिया। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की, तो टूट गया पूरी सच्चाई बता दी। हमले में इस्तेमाल पत्थर और टीशर्ट बरामद किया गया है। भूपेंद्र को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

















