छत्तीसगढ़ - अवैध संबंध के चलते भांजे ने किया मामी का कत्ल , पुलिस आरक्षक है संदेही भांजा
कोरबा , 28-04-2024 4:55:32 PM
कोरबा 28 अप्रैल 2024 - बांकीमोंगरा क्षेत्र की महिला की गला दबाकर हत्या करने के मामले में पुलिस जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच के दौरान अवैध संबंध की वजह से हत्या किया जाना माना जा रहा है। कोरबा पुलिस संदेही से पूछताछ कर रही है।
बता दे कि पाली थाना के चैतमा चौकी के घुनघुट्टी पारा तालाब के पास शनिवार की सुबह बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र के शांतिनगर निवासी महिला शकुंतला रात्रे (35) का शव मिला था। महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। मामले में पुलिस जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच के आधार पर अवैध संबंध की वजह से महिला की हत्या की बात सामने आ रही है।
मामले में संदेही भांजा है जो बिलासपुर में पुलिस कर्मी है। जो घटना दिनांक को कार में बांकीमोंगरा क्षेत्र में देखा गया था। घटना वाली रात उसकी कार हाईवे पर पाली टोल नाका के पास पलटी हुई मिली। वहीं बाद में संदेही भांजा ने बिलासपुर में बाइक चलाते हुए ट्रक से टकरा गया था, जिससे वह घायल होकर वहां अस्पताल में भर्ती है।
पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मामला लगभग सुलझ गया है। कुछ साक्ष्य इकट्ठा किए जा रहे हैं। आज रविवार को मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

















