युवाओं के गुनहगार जाएंगे जेल , भुवनेश्वर के दोषियों को मिलेगी सजा , तीसरी बार बनेगी मोदी सरकार - दिनेश शर्मा अन्नपूर्णा
सक्ती , 28-04-2024 12:36:25 AM
सक्ती 27 अप्रैल 2024 - छत्तीसगढ़ में CBI की एंट्री पर भाजपा नेता दिनेश शर्मा (अन्नपूर्णा) ने बड़ा बयान दिया है। दिनेश शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने भुनेश्वर साहू की हत्या को गंभीरता से लिया है. तुष्टिकरण के कारण भुवनेश्वर साहू की हत्या हुई है. कांग्रेस की सरकार ने एकतरफा कार्रवाई की थी. बिरनपुर में हिंदू समाज को डराया और धमकाया गया. CBI जांच के बाद अपराधी सामने आएंगे।
दिनेश शर्मा (अन्नपूर्णा) ने CGPSC घोटाले की CBI जांच पर कहा की छत्तीसगढ़ के साय सरकार की मंजूरी के बाद केंद्र की मोदी सरकार ने CGPSC की CBI जांच के लिए अधिसूचना जारी कर दी है और जल्द ही इसकी भी CBI जांच शुरू हो जाएगी। छत्तीसगढ़ के युवाओं के साथ न्याय होगा. युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले जेल जाएंगे चाहे वो कोई भी हो।
तीसरे चरण के चुनावी तैयारियों पर दिनेश शर्मा (अन्नपूर्णा) ने कहा कि पहले और दूसरे चरण में भाजपा के पक्ष में मतदान हुआ है. मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने जनता ने वोट किया है. तीसरे चरण के लिए भी हमारे केंद्रीय नेताओं का आना होगा. भीषण गर्मी में भी हमारे कार्यकर्ता पूरी ताकत से जुटे हैं. जनता का भी भाजपा को आशीर्वाद मिल रहा है।

















