सक्ती - बुधवारी बाजार में खुलेआम हथियार लहराते सूरज गिरफ्तार , भेजा गया जेल
सक्ती , 26-04-2024 1:25:48 AM
सक्ती 25 अप्रैल 2024 - एसपी IPS अंकिता शर्मा के द्वारा नगर में गुंडागर्दी या असामाजिक हरकतें करने वाले तत्वों से कठोरता से निपटने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए गए हैं। इसी कड़ी में सक्ती पुलिस को खबर मिली की बुधवारी बाजार रोड में एक व्यक्ति बड़ा चाकूनुमा कत्ता लेकर लोगों को डराते धमकाते घूम रहा है।
इस पर तत्काल कारवाई करते हुए सक्ती पुलिस ने घेराबंदी कर सूरज बसोड़ पिता जगमोहन उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 04 बुधवारी बाजार सक्ती को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध 25 ,27 आर्म्स एक्ट की करवाई कर उसे रिमांड पर भेज दिया है।
SP अंकिता शर्मा व्यापारियों और लोगों से भी निर्भीक होकर ऐसे तत्वों की सूचना पुलिस को देने की अपील की है।

















