भाजपा प्रत्याशी कमलेश के पास नही है कार तो ज्योत्सना है करोड़पति , देखे दोनो की संपत्ति का ब्यौरा
रायपुर , 25-04-2024 8:45:13 PM
रायपुर 25 अप्रैल 2024 - निर्वाचन आयोग को प्रत्यासियो ने अपनी संपत्ति और दूसरे ब्योरे भी सौंप दिए हैं। भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों ने जो जानकारी सौंपी हैं उसके मुताबिक डेढ़ दर्जन उम्मीदवार करोड़पति हैं। करोड़पति की दौड़ में कांग्रेस उम्मीदवारों ने बीजेपी प्रत्याशियों को पीछे छोड़ दिया हैं।
निर्वाचन आयोग में जमा दस्तावेजों के मुताबिक़ प्रदेश में फिलहाल सबसे ज्यादा रईस प्रत्याशी कोरबा की कांग्रेस उम्मीदवार ज्योत्सना महंत हैं। ज्योत्सना महंत के पास करीब 09 करोड़ रुपये से ज्यादा की मिलकियत हैं। इसी तरह दूसरे नंबर पर हैं रायपुर से बीजेपी के कैंडिडेट बृजमोहन अग्रवाल। बृजमोहन अग्रवाल के पास कुल 15.70 लाख रुपये की नकदी है। उनकी कुल संपत्ति साढ़े तीन करोड़ रुपये से ज्यादा है। अगर अचल संपत्ति की बात करें तो बृजमोहन और उनकी पत्नी के पास 14 करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्ति है।
जांजगीर चाम्पा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. शिव कुमार डहरिया के पास पत्नी से कम संपत्ति है वही भाजपा प्रत्याशी कमलेश जांगड़े के पास 50 हजार रुपये की नकदी है। पति बसंत जांगड़े के पास 80 हजार रुपये की नकदी है। कमलेश जांगड़े के पास कार भी नहीं है।
कमलेश जांगड़े के पास 11 लाख 76 हजार 196 रुपये की चल संपत्ति है। पति के ऊपर 13 लाख से अधिक का कर्ज है। वहीं उनके पास 51 लाख 29 हजार 301 रुपये की चल संपत्ति है।
सोर्स - जागरण


















