सक्ती - बोराई पुल में बड़ा हादसा , कैप्सूल और वैन की टक्कर में एक ब्यक्ति की मौत , ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
सक्ती , 25-04-2024 4:17:53 PM
सक्ती 25 अप्रैल 2024 - इस वक्त सक्ती जिले के हसौद थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा तेज रफ्तार कैप्सूल वाहन और मारुति वैन में जबरजस्त टक्कर हुई है। इस हादसे में में जँहा एक ब्यक्ति कि मौत हो गई है वही दूसरे ब्यक्ति की हालत नाजुक बताई जा रही है। इस टक्कर में मारुति वैन के परखच्चे उड़ गए है। हादसा मालखरौदा के अंतिम छोर में बसे ग्राम अमलीडीह और भेड़ीकोना के बीच में बने बुराई नदी पुल के ऊपर की है।
जानकारी के मुताबिक वैन में सवार पिता और पुत्र डभरा के रामनवमी मेला से आइसक्रीम बेचकर घर आ रहे थे दोनो अमलीडीह पुल के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रही कैप्सूल वाहन ने ठोकर मार दी। हादसे में लालिमाटी निवासी सुरेश कुमार खुटे की मौके पर ही मौत हो गई वही पिता रूपेंद्र खुटे को बिलासपुर रिफर किया गया है। घटना करीब देर रात 02 बजे के आसपास की बताई जा रही है।
इस हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को पुल के ऊपर रखकर चक्काजाम कर दिया है और मुआवजे की मांग कर रहे है। मौके पर मालखरौदा हसौद पुलिस मौजूद है जिनके द्वारा लोगो को समझाइश दी जा रही है।


















