छत्तीसगढ़ - आजीवन कारावास की सजा सुनते ही कोर्ट से भागा हत्या का आरोपी , पुलिस तलाश में जुटी
धमतरी , 25-04-2024 5:51:53 AM
धमतरी 25 अप्रैल 2024 - पिता की डंडे से पीटकर हत्या करने वाला हेमलाल सोरी जिला एवं सत्र न्यायालय धमतरी में आजीवन कारावास की सजा मिलते ही पुलिस को चकमा देकर भाग गया। पुलिस उसे ढूढ़ रही है। 24 अप्रैल को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एफटीसी ऊषा गेंदले ने अपने पिता के हत्या के मामले में हेमलाल सोरी 30 वर्ष पुत्र स्व.बनसिंह सोरी निवासी ग्राम झुरानदी कसपुर को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।
शाम को पुलिस उसे न्यायालय से जेल ले जाने वाली थी। इससे पहले ही वह पुलिस को चकमा देकर न्यायालय से भाग गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। इस मामले में धमतरी पुलिस लाईन के आर आई दीपक शर्मा ने बताया कि हत्या का आरोपी हेमलाल सोरी फरार हो गया है। संबंधित पुलिस थाने को सूचना दे दिए है। पुलिस उसे ढूढ़ रही है।


















