सक्ती लोकसभा में लगातार मजबूत हो रही है भाजपा , दो लाख से अधिक वोट से जीतेगी कमलेश जांगड़े - दिनेश शर्मा
सक्ती , 24-04-2024 8:14:29 AM
सक्ती 24 अप्रैल 2024 - सक्ती लोकसभा में पहले की अपेक्षा और ज्यादा मजबूत हो रही है BJP ये कहना है भाजपा नेता दिनेश शर्मा (अन्नपूर्णा) का। मीडिया से बात करते हुए दिनेश शर्मा में कहा कि ये दुर्भाग्य की बात रही कि देश और प्रदेश में भाजपा की लहर होने के बाद भी जांजगीर चाम्पा जिले की सभी विधानसभा सीट कांग्रेस के खाते में चली गई लेकिन अब हवा बदल गई है।
छत्तीसगढ़ की साय सरकार जिस तरह सभी कार्य सांय-सांय करते हुए जनहित में फैसले ले रही है उसका फायदा इस लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिलेगा और साल 2024 के लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की सभी 11 की 11 लोकसभा सीट भाजपा के खाते में आएगी।
दिनेश शर्मा (अन्नपूर्णा ) ने आगे कहा कि सक्ती से कांग्रेस का पूरी तरह से सफाया हो चुका है और जिन नेताओ के दम पर कांग्रेस प्रत्याशी जीतते थे वे सब अब भाजपा में शामिल हो चुके है। अब कांग्रेस के पास ना तो नेता बचे है और ना कार्यकर्ता ऐसे में मुद्दा विहीन कांग्रेस का सूपड़ा साफ होना तय है।

















