छत्तीसगढ़ - रेत में अचानक उभरी हनुमानजी की तश्वीर , बढ़ते जा रहा है तश्वीर का आकार , लोगो की उमड़ी भीड़
बालोद , 24-04-2024 5:54:42 AM
बालोद 24 अप्रैल 2024 - जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर ग्राम कोंहगाटोला में आज सुबह से ही भक्ति मय माहौल देखने को मिला. दरअसल आज पूरे देश में हनुमान जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. वहीं बालोद जिले में मनरेगा के काम कर रहे मजदूरों को रेत में भगवान बजरंग बली की तस्वीर दिखी, जिसके चलते वहां गांव के साथ आसपास के ग्रामीणों की भीड़ सुबह से ही पूजा-अर्चना करने पहुंचते रहे।
ग्रामीणों ने बताया कि दो सप्ताह से नाले में मनरेगा का काम चल रहा है, लेकिन किसी ने भगवान की तस्वीर रेत में उभरती नहीं देखी. आज हनुमान जयंती के दिन सुबह ही रेत में भगवान हनुमान की तस्वीर उभरती दिखी. आकार भी बढ़ता जा रहा है. जैसे ही ग्रामीणों को सूचना मिली तो वहां पहुंचकर पूजा-अर्चना कर अपने-अपने श्रद्धा के अनुरूप सभी लोग कोई नारियल तो कोई पैसा चढ़ाते रहे।


















