छत्तीसगढ़ - जिला सहकारी बैंक का ब्रांच मैनेजर और कैशियर 05 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
कोरबा , 22-04-2024 11:32:55 PM
कोरबा 22 अप्रैल 2024 - एन्टी करप्शन ब्यूरो ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा पाली, जिला-कोरबा के ब्रांच मैनेजर अमित दुबे और कैशियर आशुतोष तिवारी को 05 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। शिकायत कर्ता रामनोहर यादव की शिकायत पर ये कार्रवाई की की गयी है।
जानकारी के मुताबिक राम मनोहर यादव ग्राम धंवरा डोंगरी बतरा, जिला कोरबा का निवासी है जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा पाली, जिला-कोरबा में उसके द्वारा बेचे गये धान का भुगतान, जो लगभग 05 लाख था, जिसके आहरण के लिये 7500 रुपए रिश्वत की मांग ब्रांच मैनेजर अमित दुबे और कैशियर आशुतोष तिवारी द्वारा की गई थी। प्रार्थी ने इसकी शिकायत एन्टी करप्शन ब्यूरो में की थी शिकायत सत्यापन पश्चात् आज दिनांक 24.04.2024 को योजनाबद्ध तरीके से ट्रेप आयोजित किया गया।
प्रार्थी राम मनोहर यादव दोनो अधिकारियों को रिश्वत देने के लिये बैंक गया जहां आरोपीगण द्वारा सावधानी बरतते हुए रिश्वत रकम न लेते हुए 05 लाख रुपये आहरण राशि से रिश्वत की रकम 05 हजार को काटकर प्रार्थी को शेष राशि दी गई, जिस पर ACB की टीम द्वारा कार्यवाही कर कैशियर से रिश्वत की राशि बरामद की गई।
घटना में दोनों आरोपियों की संलिप्तता पाए जाने से दोनों ही आरोपियों के विरूद्ध धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (यथासंशोधित अधिनियम 2018) के तहत गिरफ्तार किया गया है।

















