छत्तीसगढ़ - नक्सलियों के गढ़ से चुनाव करा कर सुरक्षित लौटे कर्मचारी , अधिकारियों ने किया जोरदार स्वागत
कोंडागांव , 2024-04-19 19:45:39
कोंडागांव 19 अप्रैल 2024 - कोंडागांव जिले के नक्सल प्रभावित संवेदनशील इलाके की पोलिंग पार्टियों की वापसी हो गई है। अति संवेदनशील कडेनार और बेचा में वोटिंग कराकर मतदान दल लौट आया है। ITBP कैंप के हेलीपेड पर कलेक्टर कुणाल दुदावत ने गुलदस्ता देकर मतदान दल का स्वागत किया।
दोपहर 3 बजे तक सबसे ज्यादा मतदान कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र में 70.93 प्रतिशत हुआ है। वहीं सबसे कम वोटिंग 35.06 फीसदी बीजापुर विधानसभा क्षेत्र में हुई है। वहीं कांग्रेस उम्मीदवार कवासी लखमा के इलाके कोंटा में 46.70 और भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप के गृह क्षेत्र बस्तर में 70.56 प्रतिशत मतदान हुआ है।
बस्तर की सीट पर 11 प्रत्यासियो ने अपना तकदीर आजमाया है उनके नाम के वोट EVM में कैद हो चुके है। भाजपा के महेश कश्यप, कांग्रेस के कवासी लखमा सहित 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है। मतदाताओं का मन टटोलने पर पता चलता है की मोदी की गारंटी और कांग्रेस के न्याय के बीच ही मतदान पड़ा है अब 4 जून को पता चलेगी की कौनसी गारन्टी काम आई है।