कोरबा लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे चरणदास , किया नामांकन दाखिल , मीडिया से कही यह बात
कोरबा , 19-04-2024 10:20:19 PM
कोरबा 19 अप्रैल 2024 -12 अप्रैल को तीसरे चरण के चुनाव का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद नामांकन दाखिल करने का सिलसिला शुरू हो गया है सांसद बन कर लोकसभा पँहुचने की उम्मीद रखे प्रत्याशी जिला निर्वाचन कार्यालय पँहुच कर नामांकन दाखिल कर रहे है।
इसी कड़ी में शुक्रवार को कोरबा जिला निर्वाचन कार्यालय जाकर चरणदास ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। मीडिया से बात करते हुए चरण दास अपने जीत के प्रति आश्वस्त नजर आए। इस दौरान चरणदास ने कहा कि विकास के मामले कोरबा लोकसभा काफी पिछड़ा हुआ है। अगर जनता उन्हें चुनती है तो कोरबा लोकसभा का विकास करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
बता दे कि कोरबा लोकसभा से कांग्रेस ने ज्योत्सना महंत को प्रत्याशी बनाया है वही सरोज पांडेय भाजपा से उम्मीदवार है। जबकि बहुजन समाज पार्टी से दुजराम बौद्ध मैदान में है।
छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों के लिए तीन चरणों में वोट डाले जाएंगे पहले चरण में 19 अप्रैल को बस्तर (ST) सीट पर वोट डाले जाएंगे. दूसरे चरण यानी 26 अप्रैल को राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर (ST) सीट पर मतदान होगा इसके अलावा तीसरे चरण (7 मई) को सरगुजा (ST), रायगढ़ (ST), जांजगीर चांपा (SC), कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर सीट पर वोटिंग होगी।

















