इस भ्रम में ना रहे कि मोदी लहर है , भाजपा प्रत्याशी के इस बयान से मचा हड़कंप
महाराष्ट्र , 2024-04-17 22:28:22
अमरावती 17 अप्रैल 2024 - आम चुनाव को लेकर बीजेपी देशभर में मोदी की गारंटी का डंका पीटकर अबकी बार 400 पार का नारा दे रही है। बीजेपी के नेता देशभर में मोदी लहर चलने का दावा भी कर रहे है। लेकिन महाराष्ट्र की अमरावती सीट से बीजेपी कैंडिडेट नवनीत राणा अपने बयान को लेकर एक बार फिर चर्चा में है।
उन्होंने एक रैली में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि….“मोदी लहर पर भरोसा ना करें।” नवनीत राणा के इस बयान के बाद अब विपक्ष उन पर हमलावर है। शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी और शिवसेना ने इस मामले में बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा है कि नवनीत राणा सच बोल रही हैं। बीजेपी की हताशा इस बात से भी दिखती है कि वो विपक्ष के नेताओं को अपने पाले में कर रही है।
महाराष्ट्र के अमरावती से बीजेपी की उम्मीदवार नवनीत राणा अपने ही एक बयान में फंस गयी है। बताया जा रहा है कि 15 अप्रैल को नवनीत राणा अपने विधानसभा क्षेत्र में एक रैली को संबोधित कर रही थीं। इसी रैली में नवनीत राणा के भाषण के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस विडियों वो कहती दिख रही हैं…..“हमें ये चुनाव ग्राम पंचायत की तरह लड़ना है, 12 बजे तक बूथ पर सभी वोटर्स को लाना होगा और वोट डालने के लिए कहना होगा, इस भ्रम में न रहे कि मोदी लहर है। 2019 में पीएम मोदी की हवा थी, तब भी मैं निर्दलीय चुनकर आई थी। इसलिए चुनाव को हल्के में नहीं लेना है।
भाषण वायरल होने के बाद से ही नवनीत राणा विपक्षी पार्टियों के निशाने पर आ गयी हैं। एनसीपी के प्रवक्ता महेश तापसे ने उन पर हमला करते हुए कहा….. “राणा ने जो कहा, वो पूरी तरह सच है. इस बात को वो भी जानती हैं और BJP के सांसद भी. BJP ख़ुद भी ये बात जानती है कि कोई मोदी लहर नहीं है. ये इस बात से भी झलकता है वो ऐसे नेताओं को अपनी पार्टी में ले रहे हैं, जिन पर उन्होंने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था. BJP के पास कोई रास्ता नहीं था, क्योंकि उसे उन्हीं नेताओं में चुनाव जीतने की क्षमता नज़र आती थी।