सक्ती - बिजली विभाग की मुस्तैदी से बड़ा हादसा टला , हो सकती थी रायपुर जैसी आगजनी की बड़ी घटना
सक्ती , 17-04-2024 8:57:50 PM
सक्ती 17 अप्रैल 2024 - सक्ती शहर में बिजली विभाग की तत्परता और मुस्तैदी से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया अगर समय रहते बिजली विभाग के कर्मचारी बिजली बंद नही करते तो राजधानी रायपुर जैसी बड़ी आगजनी की घटना घट सकती थी।
दरअसल बुधवार दोपहर लगभग 02.30 बजे महामाया मंदिर के पास लगे ट्रांसफर के केबल में आग लग गई। केबल में आग लगने की सूचना जैसे ही बिजली विभाग के कर्मचारियों को मिली तत्काल टाउन एक फीडर की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई जिससे आग ट्रांसफार्मर तक नही पँहुच सकी और विद्युत कर्मचारियों ने मौके पर जा कर सुधार कार्य किया। इस दौरान कुछ समय के लिए विद्युत आपूर्ति बंद रही।
बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ओवरलोडिंग के चलते आग लगी थी जिसे समय रहते कंट्रोल कर लिया गया। अधिकारियों ने ये भी कहा कि ट्रांसफार्मर के भीतर ऑयल रहता है अगर आग ज्यादा भड़क जाती तो ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट हो सकता था जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
बता दे कि सक्ती शहर में बिजली विभाग का एक वाट्सएप ग्रुप है जिसमे आमलोगों के साथ बिजली विभाग के कई अधिकारी और कर्मचारी जुड़े हुए है और इस ग्रुप के माध्यम से बिजली संबंधी जानकारी और शिकायत शेयर की जाती है और उसका समाधान भी किया जाता है लेकिन दूसरा पहलू ये भी है कि कुछ शरारती तत्व इस ग्रुप में अनावश्यक मैसेज और चैटिंग कर परेशानी पैदा करते है। जो काफी तकलीफदेह है।



















