सक्ती में हुई सबसे बड़ी चोरी में बड़ा UPDATE , इतने आरोपियों ने दिया था वारदात को अंजाम , पुलिस ने बरामद किया यह समान
सक्ती , 14-04-2024 7:55:33 AM
सक्ती 14 अप्रैल 2024 - सक्ती शहर के सिंह ढाबा के पास स्थित राइस मिलर एवं ट्रांसपोर्टर प्रकाश गोयल के यहां हुई आधा करोड़ से अधिक की चोरी में बड़ा UPDATE सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक अज्ञात चोर पिछले दरवाजे से घर में दाखिल हुए थे। जिस समय चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया उस समय घर के सभी सदस्य घर में ही मौजूद थे लेकिन किसी को भी चोरी की भनक नहीं लगी। जब पीड़ित ट्रांसपोर्टर प्रकाश गोयल नींद से जागे तो उन्होंने घर की सभी लाइटें बंद पाई और जिस कमरे में जेवरात तथा नगद रखे हुए थे वहां से दो लोगों को भागते हुए देखा था।
परिवार के बताएं अनुसार घटना को अंजाम देने वाले दो लोग थे और हाथ में ईंट पत्थर रखे हुए थे। पुलिस ने घर से पत्थर बरामद किए हैं। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने कुछ संदेहियों को हिरासत में भी लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

















