सक्ती - सरपंच, कोटवार, सेल्समेन सहित पांच लोग जुआ खेलते गिरफ्तार , चार बाईक सहित हजारों रुपए जप्त
सक्ती , 13-04-2024 9:07:05 PM
सक्ती 13 अप्रैल 2024 - इस वक्त सक्ती जिले के मालखरौदा थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा पुलिस ने सरपंच , कोटवार , सेल्समेन सहित पांच लोगों को जुआ खेलते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने जुआरियो के कब्जे से 9800 नगद सहित चार बाईक होंडा शाइन क्रमांक CG 11 AD 7155 , इलेक्ट्रिक स्कूटर क्रमांक CG 11 BE 5666 , सुपर स्प्लेंडर क्रमांक CG 11 AS 8673 , बजाज पल्सर क्रमांक CG 11 AZ 3141 कुल कीमत 1,44,800 को जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध में धारा 3(2) युवा प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।
गिरफ्तार जुआरियो में महेश राम गोंड पिता पुनिराम (सरपंच) , पन्नालाल मानिकपुरी पिता यादराम (कोटवार) , अशोक यादव पिता संतराम यादव ( सेल्समेन) , अजय यादव पिता नवधा यादव , राजकुमार कर्ष पिता रामचरण सभी निवासी ग्राम मुक्ता, थाना मालखरौदा जिला सक्ती शामिल है।
दरअसल मालखरौदा थाना प्रभारी राजेश चंद्रवंशी को रात करीब 09 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम मुक्ता के धान मंडी के पास कुछ लोग ताश पत्ती से रुपए का हार जीत का दांव लगा कर जुआ खेल रहे हैं इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम रवाना किया गया जो धान मंडी मुक्ता के पास जाकर घेरा बंदी कर सभी आरोपियों को ताश पत्ती से रकम लगाकर जुआ खेलते गिरफ्तार गिरफ्तार किया गया।

















