सक्ती - आधा करोड़ की चोरी पर बड़ा UPDATE , प्रकाश गोयल का चोरों से हुआ था सामना
सक्ती , 13-04-2024 5:19:40 PM
सक्ती 13 अप्रैल 2024 - सक्ती शहर के बाराद्वार रोड में स्थित राईस मिलर्स व ट्रांसपोर्टर प्रकाश गोयल के मकान में हुई लगभग आधा करोड़ की चोरी के मामले में बड़ा UPDATE सामने आया है।
सामने आ रही जानकारी के मुताबिक चोरों ने रात 02.45 बजे के करीब वारदात को अंजाम दिया है। चोरी की इस घटना की जानकारी प्रकाश गोयल और उनके परिवार को रात में ही हो गई थी और राईस मिलर्स प्रकाश गोयल का सामना भागते हुए चोरों से भी हुआ था। बताया जा रहा है कि प्रकाश गोयल और पवन गोयल वारदात के तत्काल बाद देर रात में ही सूचना देने सक्ती कोतवाली थाना पँहुच गए थे लेकिन थाने में पुलिस की अनुपलब्धता के चलते वे वापस लौट आए।
बता दे कि सिंह ढाबा के पास स्थित राईस मिलर्स के मकान पर चोरों ने अब तक कि सबसे बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए लगभग डेढ़ सौ तोले सोने एवं लगभग 10 लाख नगद पर हाथ साफ कर दिया है। फिलहाल सक्ती थाना प्रभारी विवेक शर्मा पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंच कर जाँच में जुट गए है साथ ही उन्होंने तत्काल पुलिस को अलर्ट किया एवं मौके पर जिला पुलिस के भी बड़े पुलिस अधिकारी पहुंच गए हैं। चोरी की इस वारदात के बाद प्रकाश गोयल का पूरा परिवार सदमे में है।



















