सक्ती - एक बार फिर सत्ताधारी पार्टी में शामिल हुए तिवारी जी , भाजपा में शामिल होते ही लौट आया ज्ञान
सक्ती , 10-04-2024 12:51:53 AM
सक्ती 09 अप्रैल 2024 - छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन के बाद भाजपा में प्रवेश करने वालो में होड़ मच गई है। सभी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता एक-एक कर भाजपा में प्रवेश कर रहे है। दलबदल की इस राजनीति में सबसे ज्यादा फर्क कांग्रेस को पड़ा है।
अगर बात सक्ती की करे तो दिनेश शर्मा , आयुष शर्मा , चूड़ामणि राठौर , अनुभव तिवारी सहित कई कांग्रेसी भाजपा का दमन थाम चुके है इसी कड़ी में आज सक्ती के कांग्रेस नेता भवानी तिवारी ने भाजपा प्रवेश कर लिया हालांकि इसी भवानी तिवारी ने घर वापसी बताया है लेकिन जानकर इसे कुछ और बता रहे है।
जानकारों की माने तो भवानी तिवारी की पारिवारिक पृष्ठभूमि कांग्रेसी रही है और इनकी पीढ़ी सक्ती राजमहल के करीबी रहा है लेकिन भवानी तिवारी ने इस कांग्रेसी परंपरा को तोड़ कर भाजपा में शामिल हो गए भवानी तिवारी पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के तीनों कार्यकाल में पूरी तरह भाजपा समर्थित रहे और पार्टी उन्हें समय-समय पर कई दायित्व सौंपती रही लेकिन 2018 में भाजपा के सत्ता से उतरते ही भवानी तिवारी जी का अचानक भाजपा से मोह भंग हो गया और वे सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस में शामिल हो गए।
भवानी तिवारी जब तक कांग्रेस में रहे वे भाजपा को पानी पी-पी कर कोसते रहे लेकिन 2023 में कांग्रेस के सत्ता से उतरते ही तिवारी जी का भाजपा के प्रति प्रेम एक बार फिर जागृत हो गया और आज उन्होंने घर वापसी (दल बदल) कर एक बार फिर भाजपा के हो गए।
भाजपा में शामिल होते ही भवानी ने कहा मुझे दुख है की मैं इस सनातन संस्कृति एवं राम के प्रति अपार श्रद्धा रखने वाली पार्टी से दूर रहा मैं कांग्रेस में जरूर चला गया था पर मेरा मन भाजपा में ही लगा रहा। भाजपा परिवार से अलग होकर मन में बेचैनी एवं भाजपा के प्रति लगाव एवं आस्था कहीं ना कहीं बनी रही।



















