सक्ती शहर में विवाहिता हुई घरेलू हिंसा का शिकार , पति तोहित अली और ससुर आशिक अली के खिलाफ FIR दर्ज
सक्ती , 09-04-2024 7:13:24 AM
सक्ती 09 अप्रैल 2024 - सक्ती कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम कंचनपुर में घरेलू हिंसा का मामला सामने आया है पुलिस FIR के मुताबिक कंचनपुर निवासी विवाहिता ने सक्ती थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की वह पति तोहित अली और बच्चे के साथ सास ससुर से अलग किराये के मकान वार्ड नंबर 04 में करीब 08- 09 माह से रहती है।
दिनांक 06 अप्रैल 2024 की शाम लगभग 05 बजे पति तोहित अली उसे गंदी गंदी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का से पिटाई कर अपने काम में चला गया फिर कुछ देर बाद ससुर आशिक अली घर आये और बोले कि मेरे बेटे के साथ गाली गलौच करती हो कह कर गाली गलौज करने लगा जिससे डर कर वह अपने 03 माह के बेटे आहेद अली के साथ घर को खुला छोड कर शनि मंदिर के पास गार्डन में जाकर छिप गई।
पीड़िता की शिकायत पर सक्ती पुलिस ने पति तोहित अली और ससुर आशिक अली के खिलाफ IPC की धारा 294 , 323 , 34 और 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में जुट गई है।



















