सक्ती पुलिस की बड़ी कार्यवाही , 95 किलो गांजा के साथ सक्ती का सबसे बड़ा गांजा तस्कर छोटे गिरफ्तार
सक्ती , 09-04-2024 12:07:06 AM
सक्ती 08 अप्रैल 2024 - इस वक्त सक्ती से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा कोतवाली पुलिस ने 95 किलो गांजा के साथ सक्ती के सबसे बड़े गांजा तस्कर चंद्र नाथ देवांगन उर्फ छोटू पिता स्व फतेह राम देवांगन को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
दरअसल सक्ती थाना प्रभारी विवेक शर्मा को मुखबिर से सूचना मिली कि कसेरपारा निवासी छोटे देवांगन अपने घर मे अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा छिपा कर रखा हुआ है और उसकी बिक्री कर रहा है। मुखबिर की सूचना से एसपी IPS अंकिता शर्मा को अवगत करा कर उनसे मार्गदर्शन लेकर गवाहों के समक्ष मुखबिर के बताए स्थान पर दबिस देकर छोटे लाल देवांगन को 32 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया।
जब आरोपी छोटे देवांगन से कड़ाई से पूछताछ किया गया तब उसने बताया कि उसने हरदा के नवीन सिदार के घर मे गुप्त रूप से गोदाम बनाया है और वँहा पर भारी मात्रा में गांजा छिपा कर रखा हुआ है। आरोपी छोटे देवांगन को साथ लेकर जब नवीन सिदार के हरदा गांव स्थित मकान में छापा मारा गया तब वँहा से 63 किलो गांजा बरामद किया गया।
इस तरह छोटे देवांगन और नवीन सिदार के कब्जे से कुल 91 किलो मादक पदार्थ गांजा जप्त कर दोनो आरोपियों के खिलाफ धारा 20B , 25 NDPS एक्ट के तहत कार्यवाही कर दोनो आरोपियों को न्यायायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
उक्त कार्यवाही में नगर निरीक्षक विवेक शर्मा , प्रधान आरक्षक संजय शर्मा , अजय कुर्रे सहित समस्त सक्ती थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

















