सक्ती - अभिषेक शर्मा की दबंगई , हॉस्पिटल में शराब पीने से रोका तो कर दी पिटाई , FIR हुआ दर्ज
सक्ती , 07-04-2024 4:55:29 PM
सक्ती 07 अप्रैल 2024 - सक्ती शहर में विगत कुछ सालों से गुंडागर्दी के मामले तेजी से बढ़ रहे है। छोटी-छोटी बातों पर कुछ लोग मरने-मारने पर उतारू हो जा रहे है ताजा मामला हॉस्पिटल परिषर का है जँहा शराब पीने से मना करने पर अभिषेक शर्मा ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी।
पुलिस FIR के मुताबिक वार्ड क्रमांक 03 निवासी गोपाल सागर ने सक्ती थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह CHC सक्ती में स्वीपर का काम करता है दिनांक 04 अप्रैल 2024 की रात लगभग 09.30 बजे वह अस्पताल में ड्यूटी कर रहा था कि उसी समय वार्ड क्रमांक 06 निवासी अभिषेक शर्मा पिता संतोष शर्मा अस्पताल परिषर में शराब पी रहा था जिसे मना करने पर नहीं माना और उसे गंदी गंदी गाली देते हुए हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा।
इस घटना में गोपाल सागर के होठ ,पीठ एवं सीने में चोट लगी है । गोपाल सागर की रिपोर्ट पर सक्ती पुलिस आरोपी अभिषेक शर्मा पिता संतोष शर्मा के खिलाफ IPC की धारा 294 , 323 , 506 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में जुट गई है।



















