छत्तीसगढ़ - स्कूली बच्चो से भरी जीप हादसे का शिकार , एक बच्चे की मौत और पाँच की हालत गंभीर
धमतरी , 07-04-2024 1:28:20 AM
धमतरी 06 अप्रैल 2024 - धमतरी से एक बड़ी खबर आ रही है। स्कूली बच्चों से भरी जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। घटना में एक स्कूली बच्चे की मौत हो गयी है, वहीं पाँच बच्चों की हालत गंभीर है। घटना अर्जुनी थाना इलाके के संबलपुर के पास की घटना है।
घायल बच्चों को तत्काल ही अस्पताल ले जाया गया है। घटना के बाद बच्चों के परिजन भी दौड़ते भागते अस्पताल पहुंचे। घायल बच्चों का इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक स्कूली बच्चों को छुट्टी के बाद स्कूल की हायर की गयी जीप से बच्चों को घर छोड़ा जा रहा था।
इस दौरान जैसे बच्चों की जीप संबलपुर के पास पहुंची, सामने आ रही हाईवा ने बच्चों से भरी जीप को टक्कर मार दी। घटना में एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं पांच बच्चे घायल हो गये, 4 बच्चों को गंभीर चोट आयी है , सभी का इलाज चल रहा है। इधर, पुलिस ने हाईवा जब्त कर लिया है, आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है।

















