डॉ महंत के गढ़ सक्ती में भाजपाईयों ने फूंका डॉ महंत का पुतला , महंत समर्थक रहे गायब
सक्ती , 04-04-2024 8:08:59 PM
सक्ती 04 अप्रैल 2024 - राजनांदगांव के चुनावी सभा मे नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत द्वारा दिये गए एक विवादित बयान के बाद पूरे छत्तीसगढ़ में हड़कंप मचा हुआ है। पूरे प्रदेश में भाजपाई विरोध प्रदर्शन कर रहे है। इसी कड़ी में डॉ चरण दास महंत के विधानसभा क्षेत्र सक्ती में भाजपा और युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने में डॉ चरण दास महंत का पुतला फूंका।
इस पुतला दहन में खास बात यह रही कि पुतला फूंकने के दौरान भाजपाई डॉ महंत को लेकर मुर्दाबाद और हाय-हाय के नारे लगाते रहे लेकिन उन्हें रोकने के लिए एक भी महंत समर्थक सामने नही आया।
सक्ती के वरिष्ठ भाजपा नेता लक्ष्मी सोनी ने कहा कि डॉ चरण दास महंत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर जो विवादास्पद बयान दिया है वो काफी शर्मनाक है जिसे किसी भी सूरत में माफ नही किया जा सकता है। भाजपा के कार्यकर्ता अलग अलग स्तर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे है और इस लोकसभा चुनाव में मतदाता डॉ महंत और कांग्रेस पार्टी को सबक सिखाएगी।



















