सक्ती - सट्टा पर दांव लगवाते पीयूष वर्मा पिता सुरेश वर्मा गिरफ्तार , नई धारा के तहत भेजा गया जेल
सक्ती , 03-04-2024 12:54:12 AM
सक्ती 02 अप्रैल 2024 - सक्ती एसपी IPS अंकिता शर्मा ने जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारियों को जुआ सट्टा खेलने खिलाने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए है। इसी कड़ी में सक्ती थाना प्रभारी विवेक शर्मा को मुखबिर से सूचना मिली कि गुंजन स्कूल के पास एक युवक सट्टे पर हार जीत का दांव लगवा रहा है।
मुखबिर की सुचना के आधार पर रेड कर पियूष वर्मा पिता सुरेश वर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 02 कसेरपारा थाना सक्ती को पकड़ा गया जिसके पास से सट्टा के हिसाब किताब की पर्ची , पेन ,नगद रकम बरामद होने प़र उसे जप्त कर छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार करवाई की गई। आरोपी को गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
इस कार्यवाही मे थाना सक्ती के प्रधान आरक्षक अजय कुर्रे , आरक्षक मनोज लहरे , एकेश्वर चन्द्र , श्याम गाबेल , महासिंह , रूपा लहरे कि सराहनीय भूमिका रही।



















