सक्ती - चंद्रपुर के चंद्रहासिनी देवी मंदिर में बलि प्रथा हुई बंद , मंदिर प्रबंधन ने बताई यह वजह
सक्ती , 02-04-2024 10:28:35 PM
सक्ती 02 अप्रैल 2024 - इस वक्त सक्ती जिले के चंद्रपुर में स्थित माँ चंद्रहासिनी देवी मंदिर से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा मंदिर प्रबंधन ने सालों से चली आ रही बलि प्रथा को बंद करने का फैसला लिया है. इस संबंध में मंदिर के बाहर एक सूचना बोर्ड लगा दिया गया है। सूचना बोर्ड के मुताबिक दिनांक 18.10.2024 कार्तिक कृष्ण प्रतिपदा से न्यास व्दारा बलिप्रथा पूर्णतः बंद किया जा रहा है।
सूचना बोर्ड पर लिखा है कि..
समस्त धर्म प्रेमियो को सूचित किया जाता है कि माँ चन्द्रहासिनी की पावन पूण्य धरा पर जनभावना मानवीय संवेदना एवं धार्मिक कुरीतियों के उन्मूलन के चरण में जगत जननी माता की दैवीय प्रेरणा से मंदिर न्यास बलिप्रथा बंद करने प्रतिबद्ध है, इस संबंध में विज्ञजनों मंदिर न्यास के सेवादारों एवं श्रद्धालुओं व्दारा समय-समय पर न्यास को शिकायत सुझाव एवं व्यक्तिगत रूप से इस प्रथा को बंद करने का आग्रह किया जाता रहा है।
अतः दिनांक 18.10.2024 कार्तिक कृष्ण प्रतिपदा से न्यास व्दारा बलिप्रथा पूर्णतः बंद की जा रही है। बलि सम्बंधित धरना , बदना एवं अन्य मनौतियों को श्रद्धालुगण 18.10.2024 से पहले पूर्ण कर लेवें।
श्री गोपाल जी महाप्रभु मंदिर एवं माँ चन्द्रहासिनी देवी मंदिर सार्व. न्यास चन्द्रपुर



















