प्रदेश में नही थम रहा है कोरोना का कहर , शुक्रवार को फिर मिले इतने नए संक्रमित - मेडिकल बुलेटिन जारी ,,
छत्तीसगढ़ , 26-09-2020 5:11:32 AM
रायपुर 25 सितम्बर 2020 - छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 2942 नये मरीज मिले हैं, तो 11 लोगों की मौत भी हुई है। वहीं आज कुल 5835 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है। जिसके बाद एक्टिव मरीजों की 30928 हैं।
स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार आज मिले नए मरीजों में रायपुर जिले से 580, दुर्ग 396, बिलासपुर 218, रायगढ़ 213, राजनांदगांव 167, जांजगीर 156, दंतेवाड़ा 133, बस्तर 104, बेमेतरा 82, धमतरी 81, गरियाबंद 70, बलौदाबाजार 64, कोरबा 64, कांकेर 63, बालोद 62, कोंडागांव 61, सरगुजा 56, बीजापुर 56, कवर्धा 52, महासमुंद 52, मुंगेली 47, सुकमा 37, सूरजपुर 30, जशपुर 29, कोरिया 26, नारायणपुर 22, बलरामपुर 13, गौरेला पंड्रा मरवाही 6 और अन्य राज्य 02 मरीज शामिल हैं।
वही आज हुई 11 मौत में 5 मौत दुर्ग के लोगों की हुई है, रायपुर में भी 5 लोगों की मौत हुई है, जबकि धमतरी के एक मरीज की मौत हुई है।
बता दें, कि प्रदेश अब तक सामने आए कुल 98565 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 66860 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 777 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 30928 मरीजों का उपचार जारी है।


















