सक्ती - ग्रामीणों को सता रहा रेल फाटक के गायब होने का डर , रतजगा कर हो रही पहरेदारी , जाने क्या है मामला
सक्ती , 31-03-2024 2:22:48 AM
सक्ती 30 मार्च 2024 - सकरेली रेल फाटक बंद होने के डर से ग्रामीण रतजगा कर इस फाटक की पहरेदारी कर रहे है। दरअसल सकरेली में रेल ओवरब्रिज बन जाने के बाद रेल प्रसासन ने 01 अप्रैल से सकरेली रेल समपार को बंद करने का फैसला किया है और इसके लिए बाकायदा फाटक पर बंद करने संबंधी सूचना बोर्ड लगा दिया है ऐसे में ग्रामीणों को इस बात का डर सता रहा है कि कही रेल प्रसासन रात के अंधेरे में इस फाटक को बंद ना कर दे।
बता दे कि रेल प्रसासन के इस फैसले के बाद से गांव वालों ने मोर्चा खोल दिया है और वे अब किसी भी कीमत पर फाटक को बंद नहीं होने देना चाहते। गांव वालों की मांग है कि रेलवे प्रशासन पहले गांव वालों की सुविधा के लिए अण्डरब्रिज का निर्माण करा दे उसके बाद ही फाटक को बंद करने का निर्णय लें।
गांव वालों को इस बात का भय सता रहा है कि रेलवे कहीं अर्धरात्रि को फाटक को पूर्ण रूप से बंद न कर दे इसलिए वे रतजगा कर रेल फाटक की पहरेदारी कर रहे है।



















