वरिष्ठ भाजपा नेता लक्ष्मी सोनी ने BJP प्रत्याशी कमलेश जांगड़े को लेकर दिया बड़ा बयान , कही ऐसी बात की,,
सक्ती , 29-03-2024 12:23:30 AM
सक्ती 28 मार्च 2024 - लोकसभा चुनाव 2024 की चुनावी बिसात बिछ चुकी है छत्तीसगढ़ में भी दोनो प्रमुख पार्टी भाजपा और कांग्रेस ने अपने-अपने प्रत्यासियो को मैदान में उतार दिया है ऐसे में लोगो की प्रतिक्रिया भी आने लग गई है। बिलासपुर , कोरबा और जांजगीर लोकसभा में बाहरी और स्थानीय प्रत्यासियो का मुद्दा हावी है क्योंकि कांग्रेस ने जांजगीर और बिलासपुर लोकसभा से बाहरी प्रत्याशी पर दांव खेला है जबकि कोरबा में भाजपा और कांग्रेस दोनो के ही प्रत्याशी बाहरी है।
बहरहाल जांजगीर लोकसभा सीट की बात करे तो यह सीट प्रदेश की एक मात्र ऐसी सीट है जो अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित है। वर्तमान में यँहा से भाजपा के गुहराम अजगल्ले सांसद है जो सारंगढ़ जिले से आते है इससे पहले दो बार सांसद रही कमला पाटले जांजगीर जिले की थी।
लेकिन इस बार भाजपा ने जिसे प्रत्याशी बनाया है वो ना सिर्फ सक्ती जिले की है बल्कि सक्ती जिला मुख्यालय से महज 06 किलोमीटर दूर मसनिया गांव में निवास करती है जबकि कांग्रेस प्रत्याशी डॉ शिव डहरिया रायपुर जिले के ग्राम छछानपैरी, ब्लॉक- अभनपुर के रहने वाले है और वह वर्तमान में रायपुर के J-5 शताब्दी नगर तेलीबांधा में निवास करते है।
सक्ती के वरिष्ठ भाजपा नेता लक्ष्मी सोनी ने अपना निजी राय देते हुए कहा कि यह सक्ती वासियों का सौभाग्य है जो उन्हें 15 साल बाद स्थानीय प्रत्याशी को चुन कर देश के सबसे बड़े पंचायत में भेजने का मौका मिला है। लक्ष्मी सोनी ने लोगो से अपील करते हुए कहा सुनो सबकी लेकिन चुनो अपने दिल की तर्ज पर यह मौका हाथ से ना जाने दे।



















