सक्ती - खून से लाल हुई NH-49 , तेज रफ्तार कार के पलटने से दो लोगो की मौत , और दो की हालत नाजुक
सक्ती , 26-03-2024 8:21:17 PM
सक्ती 26 मार्च 2024 - इस वक्त जिला मुख्यालय सक्ती से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खेत मे जा पलटी। इस हादसे में दो लोगो की मौके पर ही मौत हो गई वही दो अन्य लोगो की हालत नाजुक बनी हुई है। घायलों का ईलाज जिला हॉस्पिटल सक्ती में चल रहा है। हादसा नए NH-49 के मसनिया के पास की बताई जा रही है।
सक्ती थाना प्रभारी विवेक शर्मा ने बताया कि कार में चार लोग सवार थे और वे जांजगीर चाम्पा जिले के नवागढ़ से रायगढ़ की तरफ जा रहे थे इसी दौरान मसनिया के पास कार अनियंत्रित होकर खेत मे घुस गई जिसमें दो लोगो की मौत हो गई है वही दो अन्य लोगो का ईलाज सक्ती हॉस्पिटल में किया जा रहा है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है उनके आने के बाद पोस्टमार्टम कर शव सौप दिया जाएगा। फिलहाल अपराध कायम कर विवेचना में ले लिया गया है।

















