01 अप्रैल 2024 से इतिहास बन जायेगा सक्ती का यह रेल फाटक , आवागमन के लिए हो जायेगा हमेशा के लिए बंद
सक्ती , 25-03-2024 11:15:43 PM
सक्ती 25 मार्च 2024 - 01 अप्रैल 2024 से सक्ती जिले का सकरेली रेल फाटक इतिहास बन जायेगा। सकरेली में रेल ओवरब्रिज बनने के बाद रेल प्रसासन ने सकरेली के समपार संख्या 326 को आवागमन के लिए बंद करने का फैसला लिया है। इसके लिए रेल प्रसासन ने सकरेली फाटक के पास एक सूचना बोर्ड लगा दिया है।
बोर्ड में लिखा है कि सकरेली समपार संख्या 326 दिनांक 01 अप्रैल 2024 से स्थाई रूप से बंद कर दिया जाएगा। अब आवागमन NH-49 पर बने नए रेल ओवरब्रिज से किया जाएगा।
बता दे कि सक्ती जिले का बहुप्रतीक्षित सकरेली रेल ओवरब्रिज का लोकार्पण किया जा चुका है लेकिन कुछ निर्माण कार्य अधूरे होने की वजह से अभी भारी वाहनों का प्रवेश निषेध है। रेल प्रसासन के इस आदेश के बाद अब इस ओवरब्रिज को सभी वाहनों के लिए 01 अप्रैल से पहले खोला जा सकता है।



















