छत्तीसगढ़ - NH-130 पर हुई मछलियों की बारिश , बिना खर्च किये लोगो की मन गई होली
गरियाबंद , 24-03-2024 11:28:40 PM
गरियाबंद 24 मार्च 2024 - छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में लोग उस वक्त हैरत में पड़ गए जब यहां राहगीरों ने नेशनल हाईवे में सड़क पर जिंदा मछलियों को पड़े देखा मानो जैसे होली के पहले एनएच 130 से होकर गुजर रहे लोगों के लिए खुद ही पार्टी का बंदोबस्त हो गया हो इस दौरान लोगों ने सड़क बिखरे मछलियों को पकड़ने के जुगत में लग गए और जिसे जितना मछली मिला लेकर चलते बने। पूरा मामला गरियाबंद जिले के नेशनल हाईवे 130 की है।
दरअसल कोदोबतर के पास बुलेरो चालक बुलेरो वाहन में मछली लेकर उसे बिक्री करने गरियाबंद जा रहा था, तभी बुलेरो का पिछला दरवाजा अचानक खुल गया और अंदर रखे मछलियां गिरकर सड़क पर बिखर गया इस दौरान सड़क पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई, और सड़क पर मछली ही मछली नजर आ रही थी वहीं मछली को पकड़ने मौके पर लोगों की भीड़ लग गई और जिसके हाथ में जितना मछली आया लेकर चलते बने।
इस दौरान मछ्ली मालिक आया और फिर सड़क पर बिखरे पड़े मछलियों को समेटकर वाहन में भरकर ले गया, इस पुरे वाकया का किसी राहगीर ने वीडियो बना लिया जो अब सोसल मिडिया में जमकर वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे सड़क पर मछलियां ही मछलियां दिखाई दे रहा है।



















