सक्ती - कबाड़ के धंधे में कल्लू कबाड़ी ने लगाया अवैध का तड़का और कुछ ही साल में कबाड़ी से बन गया कल्लू सेठ
सक्ती , 23-03-2024 10:20:19 AM
सक्ती 23 मार्च 2024 - एक समय था जब कबाड़ का धंधा काफी छोटा समझा जाता था और इसके ब्यापार करने वालो को कबाड़ी यानी रद्दी वाला कहा था लेकिन जब से कबाड़ के धंधे में अवैध शब्द जुड़ा है तभी से ये धंधा काफी मुनाफे वाला हो गया है और इसका ब्यापार करने वाला दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की कर आज लाखो करोड़ो का मालिक बन गया है।
शुक्रवार देर शाम सक्ती पुलिस ने तीन कबाड़ियों के गोदामो पर छापेमारी की जिसमे से एक तो रद्दी वाला ही था लेकिन दो कबाड़ी करोड़पति निकले। शुक्रवार की छापेमारी में सबसे अधिक लोहे का कबाड़ और बर्तन सफेद महल के सामने कल्लू कबाड़ी के गोदाम से बरामद किया गया जिसकी कीमत लाखो में आंकी गई।
कल्लू कबाड़ी के गोदाम से जप्त कबाड़ की जानकारी जब लोगो को हुई तब उनकी आँखें खुली की खुली रह गई। लोगो की माने तो 07 से 08 साल पहले तक कल्लू कबाड़ी के पास रहने तक का ठिकाना नही था। बड़े भाई से अलग होकर कल्लू ने प्लास्टिक के टूटे-फूटे समान और शराब की खाली बोतल से कबाड़ का धंधा शुरू किया था लेकिन महज कुछ साल के भीतर कल्लू कबाड़ी अपने बड़े भाई को पीछे छोड़ कर कल्लू सेठ बन गया।
लोग यह भी बताते है कि इन 07 से 08 साल के भीतर कई बार कल्लू के गोदाम पर रेड पड़ी और एक बार कल्लू कबाड़ी बाईक के इंजन और पार्ट्स के साथ गिरफ्तार भी हुआ था। लोगो मे यह चर्चा है कि अगर पुलिस कल्लू की जन्मकुंडली निकाले तो कई चौकाने वाले खुलासे हो सकते है।



















