सक्ती - कल्लू और महमूद कबाड़ी के गोदामो पुलिस की दबिस , लाखो रुपये का कबाड़ जप्त
सक्ती , 22-03-2024 11:52:24 PM
सक्ती 22 मार्च 2024 - सक्ती की नव पदस्थ एसपी IPS अंकिता शर्मा के दिशा निर्देश पर सक्ती थाना प्रभारी विवेक शर्मा ने शहर के दो प्रमुख कबाड़ियों के गोदामो में दबिस देकर लाखो रुपये का अवैध कबाड़ जप्त किया है। पुलिस के इस छापेमारी के बाद कबाड़ कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
दरअसल TI विवेक शर्मा को मुखबिर से लगातार सूचना मिल रही थी कि सक्ती के कबाड़ियों के यँहा चोरी का सामान खपाया जा रहा है मुखबिर की सूचना को तस्दीक करने के बाद तीन अलग-अलग टीम गठित कर एक ही वक्त में सफेद महल के सामने कल्लू कबाड़ी , पुरेन्हा पार के महमूद कबाड़ी और बगबुडवा के एक कबाड़ी के गोदामो पर दबिस देकर लाखो रुपये का अवैध कबाड़ जप्त किया गया।
होली से ठीक पहले हुए इस पुलिसिया कार्यवाही के बाद सक्ती के कबाड़ियों में हड़कंप मचा हुआ है।

















