सक्ती - राम मंदिर का टूटा ताला , चोरों ने दानपेटी सहित कई सामानों पर किया हाथ साफ , पुलिस जाँच में जुटी
सक्ती , 22-03-2024 4:50:26 PM
सक्ती 22 मार्च 2024 - इस वक्त जिला मुख्यालय सक्ती से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा चोरों ने हटरी के पास स्थित श्री राम मंदिर में धावा बोल कर दान पेटी से नगदी सहित कई सामानों पर हाथ साफ कर दिया है।
बताया जा रहा है कि बीती रात अज्ञात चोर मंदिर के पिछले हिस्से से खिड़की को तोड़ कर मंदिर के भीतर घुसे और भगवान श्री राधा कृष्ण जी के सामने रखे दान पेटी के ताला को तोड़कर हजारों रुपए की नगदी के साथ ही मंदिर में रखे पीतल के बर्तनों को भी उठा ले गए।
इसकी जानकारी सुबह जब मंदिर में लोग पूजा करने पहुंचे तब उन्हें लगी तथा इसकी सूचना पुलिस दी। श्री रामचंद्र मारवाड़ी पंचायती मंदिर में चोरों ने और क्या-क्या चोरी किया है, इसका आकलन मंदिर समिति के अध्यक्ष एवं पुलिस प्रशासन के पहुंचने पर ही हो पाएगा।

















