सक्ती - राजा भैय्या अपने नापाक मंसूबे में कामयाब होता उससे पहले TI विवेक शर्मा ने कर लिया गिरफ्तार
सक्ती , 17-03-2024 1:24:19 AM
सक्ती 16 मार्च 2024 - सक्ती एसपी IPS अंकिता शर्मा के द्वारा जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारियों को अवैध शराब कारोबारियों और नशे के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। इसी कड़ी में सक्ती थाना प्रभारी विवेक शर्मा को मुखबिर से सूचना मिली कि एक ब्यक्ति बिना नंबर के TVS जुपिटर में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बेचने के लिए ग्राम चम्रवाह लेकर जा रहा है। मुखबिर की सूचना के बाद तत्काल टीम रवाना की गई।
मौके पर एक व्यक्ति काले रंग की जुपिटर गाड़ी में आता मिला पूछताछ पर आरोपी ने अपना नाम राजा भैया खुटे पिता प्रभुदयाल खूंटे उम्र 19 वर्ष निवासी हरदी थाना सक्ती बताया। तलाशी की दौरान आरोपी राजा भैया के पास से 09 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया।
आरोपी राजा भैया खूंटे के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत कारवाई करते हुए आरोपी राजाभैया खुटे पिता प्रभुदयाल खूंटे उम्र 19 वर्ष निवासी हरदी थाना सक्ती को 09 लीटर कच्ची महुआ शराब और शराब परिवहन करने वाले वाहन काले रंग की TVS जुपिटर को जप्त कर रिमांड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक अजय कुर्रे , आरक्षक मनोज लहरे , महासिंह सिदार , सेतराम , डोरीलाल कटकवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



















