सक्ती - IPS अंकिता की पहल का जिले वासियों में दिखने लगा है असर , अब लोग थाने जाने के बजाय,,,
सक्ती , 17-03-2024 12:16:42 AM
सक्ती 16 मार्च 2024 - सक्ती एसपी IPS अंकिता की नई पहल से जिले वासी लाभान्वित होने लगे है। दरअसल पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के द्वारा आम नागरिकों के चरित्र सत्यापन की प्रक्रिया को सुगम एवं सरल बनाने के लिए ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई है।
IPS अंकिता शर्मा ने जिले वासियों से अपील करने हुए कहा था कि अब वे चरित्र प्रमाण पत्र के लिए थाने या SP कार्यालय में जाने के बजाय ई-मेल आईडी sp-sakti@cg.gov.in के माध्यम से आवेदन करें और आवेदन के साथ परिचय पत्र ,फोटो तथा शपथ पत्र मेल करे।
IPS अंकिता ने लोगो को आश्वस्त किया था कि आवेदन करने के 10 दिवस के अंदर चरित्र प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाएगा इसी कड़ी में दिनांक 15 फरवरी से आज दिनांक तक कुल 32 आवेदन चरित्र प्रमाण पत्र ईमेल के माध्यम से प्राप्त हुए। जिसमें 29 आवेदकों को चरित्र प्रमाण पत्र प्रदाय कर दिया गया है।
उक्त कार्य को संपादित करने में निरीक्षक प्रवीण राजपूत , आरक्षक धरम कश्यप एवं जिला विशेष शाखा सक्ती स्टाफ का विशेष योगदान रहा।



















