सक्ती - RK AUTOMOBILES में तीन दिवसीय फ्री सर्विस कैम्प का आयोजन 16 मार्च से
सक्ती , 16-03-2024 6:23:17 AM
सक्ती 16 मार्च 2024 - ऑटो मोबाईल के क्षेत्र में अग्रणी बाराद्वार रोड के स्पर्श हॉस्पिटल के बगल में संचालित RK AUTOMOBILES 16 से 18 मार्च तक तीन दिवसीय फ्री सर्विस कैम्प का आयोजन करने जा रही है।
RK AUTOMOBILES के डायरेक्टर जय जायसवाल ने बताया कि यह कैम्प 16 ,17 और 18 मार्च को आयोजित की जाएगी जिसमें सभी फोर व्हीलर का फ्री जनरल चेकअप , इंजन चेकअप , ऑयल जाँच , बैटरी जाँच , A/C की जाँच , इलेक्ट्रिकल चेकअप अंडर चेचिस चेकअप सहित कई अन्य तरह से जाँच की जाएगी।
बता दे कि सक्ती में संचालित RK AUTOMOBILES बड़े शहरों के तर्ज पर अत्याधुनिक मशीनों से सुसज्जित है और एक्सपर्ट की टीम आपके वाहनों को लंबी उम्र देने के साथ आपके सफर को आरामदेह बनाने के लिए संकल्पित है। यही वजह है कि बहुत ही अल्प समय मे RK AUTOMOBILES लोगो का विश्वास जितने में सफल रहा है।
RK AUTOMOBILES के डायरेक्टर जय जायसवाल ने सभी फोर व्हीलर के चालक और मालिको से अपील किया है कि वे अपने वाहनों के साथ शोरूम आ कर इस फ्री मेगा सर्विस कैम्प का लाभ उठाएं।
RK AUTOMOBILES में उपलब्ध सुविधाएं..
- सीट कवर , इंटीरियर किट्स
- एक्सटीरियरकिट्स ,
- LED लाइट्स , DRL लाइट्स
- कैमरा , एंड्राइड प्लेयर्स, स्पीकर्स
- सभी प्रकार की एसेसरीज
- आयल सर्विसिंग की सुविधा
- आधुनिक मशीनों द्वारा कार्य
- प्रीमियम कार वाशिंग प्वाइंट
- डेटिंग एवम आधुनिक Paint Booth के माध्यम से पेंटिंग
नोट - मंगलवार अवकाश



















