छत्तीसगढ़ - माँ के आशिक को बेटे ने बीच सड़क पर उतारा मौत के घाट , वारदात से मची सनसनी
सारंगढ़ बिलाईगढ़ , 16-03-2024 2:09:46 AM


सारंगढ़ 15 मार्च 2024 - सारंगढ़ - बिलाईगढ़ जिले में अवैध संबंध को लेकर युवक ने अपनी मां के प्रेमी की बीच सड़क पर चाकू मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बेटा फरार हो गया है। पूरा मामला सारंगढ़ थाना क्षेत्र का है। हत्या के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर सारंगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची।
बताया जा रहा है कि अभिषेक केशरवानी आरोपी की मां को बाइक पर बैठाकर कहीं ले जा रहा था, तभी वारदात को अंजाम दिया। हत्या की वारदात के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस जगह-जगह CCTV फुटेज की मदद से आरोपी की तलाश कर रही है। इसके अलावा पुलिस मृतक के परिजनों के साथ अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है।
बताया जा रहा है कि प्रेम-प्रसंग की वजह से हत्या की गई है। आरोपी युवक की मां के साथ श्रीराम जनरल स्टोर के संचालक अभिषेक केशरवानी का प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी वजह से गुस्से में आरोपी बेटे ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है, गिरफ्तारी के बाद खुलासा होगा।