सक्ती - एसपी IPS अंकिता ने चलाया तबादला एक्सप्रेस , निरीक्षक , उप निरीक्षक सहित 24 पुलिसकर्मियों का किया ट्रांसफर
सक्ती , 14-03-2024 1:07:33 AM
सक्ती 13 मार्च 2024 - इस वक्त सक्ती से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा एसपी IPS अंकिता ने पुलिसियातंत्र में कसावट लाने के उद्देश्य से विभाग में तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए 24 पुलिसकर्मीयो को इधर से उधर किया है। प्रभावित होने वाले पुलिसकर्मियों में 01 निरीक्षक , 01 उप निरीक्षक , 02 सहायक उप निरीक्षक , 03 प्रधान आरक्षक , 01 महिला आरक्षक और 16 आरक्षक शामिल है।
बुधवार देर शाम एसपी कार्यालय से जारी आदेश के मुताबिक निरीक्षक प्रवीण राजपूत को डीएसबी के साथ सायबर सेल की जिम्मेदारी दी गई है वही उप निरीक्षक जी एस राजपुत को रक्षित केंद्र से सक्ती थाने में पदस्थ किया गया है जबकि सक्ती थाने में पदस्थ ASI शंकर लाल साहू को डभरा थाना भेजा गया है वही प्रधान आरक्षक संजीव शर्मा को पुलिस लाईन से सक्ती कोतवाली भेजा गया है।
पेज को डाउनलोड कर देखे आदेश..


















