सक्ती नगर पालिका में जल्द चलेगी दलबदल एक्सप्रेस , ये पार्षद कांग्रेस छोड़ कर भाजपा का थामेंगे दामन
सक्ती , 10-03-2024 8:06:15 AM
सक्ती 10 मार्च 2024 - सक्ती नगर पालिका में जल्द दलबदल एक्सप्रेस के शुरुआत होने की सुगबुगाहट है। लोकसभा चुनाव से पहले कई पार्षद कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल होने जा रहे है और इसके लिए वे भाजपा के बड़े नेताओं के लगातार संपर्क में है जैसे ही इनका बुलावा आएगा जन शताब्दी एक्सप्रेस से राजधानी रायपुर जा कर भगवा धारण कर लेंगे।
दलबदल करने वालो में कुछ वे पार्षद है जो पहले भाजपाई थे लेकिन 2018 में सत्ता बदलते ही भगवा चोला उतार कर कांग्रेस में शामिल हो गए तो कुछ पार्षद वो है को कभी खुद की कट्टर कांग्रेसी कहते नही थकते थे लेकिन छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आते ही उनका कांग्रेस से मोह भंग हो गया। वही कुछ पार्षद ऐसे भी है जिन्हें सूटकेस छाप कहा जाता है यानी जिधर दम उधर हम वाले है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इनका बुलावा कब आता है।


















