सक्ती से बड़ी खबर - अधजली हालत में युवक की लाश मिलने से मची सनसनी , पुलिस जाँच में जुटी
सक्ती , 10-03-2024 7:34:42 AM
सक्ती 10 मार्च 2024 - इस वक्त सक्ती थाना क्षेत्र के ग्राम मसनिया कला से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा रोड किनारे खेत में एक व्यक्ति की अधजली लाश मिलने से सनसनी मच गई है. घटना की जानकारी मिलने पर सक्ती थाना प्रभारी विवेक शर्मा मौके पर पहुंचे. इसके बाद फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉयड की टीम को बुलाया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक के चेहरे पर कपड़ा बंधा हुआ है और लाश अधजली है. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. खबर लिखे जाने तक लाश की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस द्वारा आसपास के थाना क्षेत्रों में इसकी सूचना दी गई है।


















