सक्ती से बड़ी खबर - कोयले से भरी मालगाड़ी में लगी आग , फायरब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद
सक्ती , 10-03-2024 1:33:06 AM
सक्ती 09 मार्च 2024 - इस वक्त सक्ती रेलवे स्टेसन से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा कोयले से भरी मालगाड़ी के एक वैगन में आग लग गई है। सूचना के बाद मौके पर पँहुची फायरब्रिगेड की गाड़ी आग बुझाने के प्रयास में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार देर शाम लगभग 06 बजे लोगो ने ट्रैक क्रमांक 04 में खड़ी एक मालगाड़ी के वैगन से धुआं उठते देखा जिसके बाद नजदीक से जा कर देखा तो मालगाड़ी में लोड कोयला सुलग रहा था और अंगार धीरे धीरे भड़कते जा रहा था जिसके बाद लोगो ने इस बात की जानकारी रेल विभाग के अधिकारियों को दी जिसके बाद तत्काल फायरब्रिगेड की टीम को मौके पर बुलाया गया फिलहाल दमकल की टीम घटना स्थल पर पँहुच कर आग बुझाने के प्रयास में जुट गई है।


















