सक्ती - शिव को नही मिलेगा महंत का साथ , कमलेश के साथ रहेगी भाजपा की पूरी जमात
सक्ती , 09-03-2024 8:53:25 PM
सक्ती 09 मार्च 2024 - कांग्रेस हाईकमान ने छत्तीसगढ़ के 11 में से 06 लोकसभा सीट पर प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया है। शुक्रवार देर शाम AICC से जारी लिस्ट के मुताबिक कोरबा लोकसभा से वर्तमान सांसद ज्योत्सना महंत को फिर से प्रत्याशी बनाया गया है वही जांजगीर लोकसभा से पूर्व मंत्री शिव डहरिया को मैदान में उतारा गया है।
इस लोकसभा चुनाव में सक्ती सीट से भाजपा के कमलेश जांगड़े का मुकाबला कांग्रेस के शिव डहरिया के साथ होगा। सक्ती और कोरबा को नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत के गढ़ के रूप में जाना जाता है और इन दोनों विधानसभा में लाखों की संख्या में कट्टर महंत समर्थक है जो कांग्रेस को जिताने में अहम भूमिका निभाते है।
लेकिन पिछले लोकसभा चुनाव की तरह इस लोकसभा चुनाव में में भी डॉ महंत सहित सभी समर्थक कोरबा प्रत्याशी ज्योत्सना महंत को जिताने के लिए कोरबा लोकसभा क्षेत्र में जाकर डेरा डालेंगे ऐसे में जांजगीर प्रत्याशी शिव डहरिया को महंत का साथ नही मिल पायेगा जबकि भाजपा प्रत्याशी कमलेश के साथ भाजपा की पूरी टीम होगी जो उन्हें जिताने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाएंगे। अगर ऐसा होता है तो चुनाव के एकतरफा होने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता है


















