सक्ती - शिव बारात के दौरान बड़ा हादसा टला , बाल- बाल बचे सैकड़ों शिवभक्त
सक्ती , 09-03-2024 9:06:39 AM
सक्ती 09 मार्च 2024 - हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के अवशर पर सक्ती शहर में भव्य शिव बारात निकाली गई। चाक चौबंद पुलिस ब्यवस्था के साथ हजारो की संख्या में शिवभक्त बाबा भोलेनाथ की के बाराती बन कर इस गौरवपूर्ण पल के साक्षी बने। ढोल ताशो और DJ की धुन पर जयकारों के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली गई थी।
यह शिव बारात हटरी चौक के पास पँहुची ही थी कि एक झांकी में फंस कर बिजली की LT लाईन टूट गई जिससे कुछ देर के लिए अफरातफरी जैसे हालात निर्मित हो गए थे लेकिन शिव बारात के दौरान पहले से मुस्तैद बिजली विभाग के कर्मचारियों ने सब स्टेसन से तत्काल लाईट बंद कर LT लाईन को अलग किया जिसकी वजह से कुछ देर के लिए विद्युत ब्यवस्था बाधित हुई।
अगर समय रहते LT वायर से विद्युत सप्लाई बंद नही किया जाता तो झांकी या फिर सड़क पर करंट फैल जाता जिसकी वजह से बड़ा हादसा हो सकता था।


















